अल्लाह की कुदरत सूरज ग्रहण और चांद ग्रहण

सूरज ग्रहण और चांद ग्रहणअल्लाह तआलाने सूरज और चांद को दुनिया में रोशनी फैलाने पर मामूर कर रखा है जो अपने वक्त पर निकलते और डुबते हैं, अल्लाह तआलाने सूरज की रौशनी को गर्म, और चांद की रौशनी को ठंडा बनाया, वह कभी कभी सूरज और चांद में अपनी निशानियां दिखाता है और चमकते हुए सूरज की रौशनी को बिल्कुल मधम कर देता है जिसकी वजह से ये दुनिया कुछ देर के लिए अंधेरे में डुब जाती हैजिसे हम सूरज ग्रहण कहते हैं, इसी तरह कभी कभी चमकते हुए चांद की रौशनी को भी छिन लेता है जिसे हम चांद ग्रहण कहते हैं, यह अल्लाह तआला की कुदरत की निशानी है.